जौनपुर। समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष उर्वशी सिँह को इंस्पॉयरिंग इंडियन अवार्ड से सम्मानित किया गया। उर्वशी सिंह ने कहा कि इस सम्मान के पात्र हम अकेले नहीं है हमारे अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार के सभी सदस्य है जो समय समय पर साथ कार्य करने हौसला बढ़ाते रहते हैं और पूरे दिल से साथ मे खड़े रहते हैं।
कहा कि अभी कुछ दिन पहले एक ऐसी समिति का गठन किया जिसमें उन्होंने ऐसे समाज को जोड़ा जो किन्नर समाज है आज भी कहीं ना कहीं समाज में उनको वो सम्मान का दर्जा नहीं मिलता, सेवा के अंतर्गत विधिक सेवा से जुड़ कर एक विधवा महिला की शादी भी कराया।
वे समय समय पर जागरूकता संदेश और महिलाओ और बच्चियों को आत्म निर्भर बनाने और जागरूक करने के लिए बहुत सारे कार्यक्रम करती रहती है, उन्होंने कहा कि आज महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है जिसके लिए विगत कई वर्षों से महिलाओं और बच्चियों के लिए कार्य कर रही हैं।
0 टिप्पणियाँ