जौनपुर: जेसीआई चेतना ने सहयोगियों को किया सम्मानित

जौनपुर। जेसीआई सप्ताह के छठे दिन संस्था अध्यक्ष सोनी जायसवाल के नेतृत्व में संस्था को बुलंदियों तक पहुंचाने में अपना विशेष सहयोग देने वाले जेसीआई ऑफिसर व सहयोगियों को सम्मानित किया गया। फाउंडर प्रेसिडेंट मेघना रस्तोगी और पूर्व अध्यक्ष नीतू गुप्ता ने कार्यक्रम की सराहना किया।

संस्था अध्यक्ष और जेसीआई सप्ताह  चेयरपर्सन/सचिव मीरा अग्रहरि तथा कार्यक्रम संयोजक संगीता सेठ एवं कोषाध्यक्ष सरला माहे·ारी ने सभी ऑफिसर्स को माल्यार्पण करते हुए पौधा लगा हुआ गमला भेंट किया। कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष मेघना रस्तोगी, पूर्व अध्यक्ष नीतू गुप्ता,पूर्व अध्यक्ष चारू शर्मा, पूर्व अध्यक्ष कल्पना केसरवानी, पूर्व अध्यक्ष रीता कश्यप, बेस्ट सपोर्टर अंजू पाठक एवं इंदिरा जायसवाल, ज़ोन ट्रेनर रिचा गुप्ता को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में संचिता बैंकर,मीना गुप्ता,ममता कश्यप,ज्ञाने·ारी गुप्ता,ज्योति श्रीवास्तव,अंजना गुप्ता,अनीता गुप्ता, शारदा गुप्ता, निशा गुप्ता आदि पदाधिकारी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन मीरा अग्रहरि ने किया व आभार संयोजक संगीता सेठ ने व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ