रामनरेश प्रजापति
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित रज्जू भइया संस्थान में छात्रों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। स्नातक, परास्नातक एवं शोध छात्रों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमो द्वारा उन्हें याद किया। छात्रों ने इस मौके पर छात्र जीवन में शिक्षकों के महत्व की चर्चा की तथा अंकित मिश्रा और सुशील मिश्रा ने शिक्षकों के योगदान के बारे में चर्चा किया।
शोध छात्रों, ज्योत्सना, प्रशांत, विवेक, सुषमा, जितेंद्र, संतोष, रजनीश आदि ने शिक्षकों को पुष्प गुच्छ दे कर सम्मानित किया।
संस्थान के निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार यादव ने शिक्षकों के महत्व को समझाया और यह बताया कि शिक्षक हमारे जीवन के महत्वपूर्ण हिस्से होते हैं, जिनका मार्गदर्शन हमारे जीवन को सफल बनाता है।
प्रो. देवराज सिंह ने बताया कि छात्रों के समक्ष डॉ. राधाकृष्णन को याद करते हुए प्रथम महिला शिक्षिका ज्योतिबा फुले के जीवन संघर्ष पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रो. मिथिलेश सिंह, डॉ. गिरधर मिश्रा, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. काजल डी और डॉ. धीरेंद्र चौधरी समेत संस्थान के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ