🔹सराय मोहिउद्दीनपुर में अमृत कलश में किया गया मिट्टी का संग्रह
रामनरेश प्रजापति
शाहगंज। तहसील क्षेत्र के सराय मोहिउद्दीनपुर में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चंद्र तिवारी गुरुजी ने अमृत कलश यात्रा निकाली।गुरुजी ने उपस्थित भाजपा के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम से देश के नागरिकों में देश प्रेम की भावना प्रबल होगी।
उन्होंने सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर चलाए जा रहे कार्यक्रम की सराहना की।उन्होंने कहा कि पूरे देश में यह कार्यक्रम अत्यंत उत्साह और देश प्रेम की भावना से युक्त होकर देश के शहीदों को समर्पित है।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि नागरिकों में देश भक्ति भावना जगाने के पीछे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसका श्रेय जाता है।उन्होंने बताया कि यह सरकार अमर स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को चुटकी भर मिट्टी के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने का काम कर रही है।
देश की मिट्टी से लोगों की भावनाओं को जोड़ने का काम कर रही है। इस अवसर पर भाजयुमो काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री पवन कुमार पाल,विधानसभा संयोजक जितेंद्र सिंह, प्रधान शेर बहादुर सिंह, ग्राम पंचायत सचिव हरिश्चंद्र, प्रशांत पांडेय बीडीसी, विनोद पांडेय ,समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका ,सफाई कर्मी एवं गांव के गणमान्य ने नागरिक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ