शाहगंज। मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत पर्यावरण सुरक्षा, मतदाता जागरूकता पर आधारित रंगोली व वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता तहसील परिसर में आयोजित हुई।
इस प्रतियोगिता में तहसील क्षेत्र के कुल 10 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया जिनमें से श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर, कंपोजिट विद्यालय शाहगंज आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली और पेंटिंग का उप जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने निरीक्षण किया और सराहना की।
इंटर कॉलेज समोधपुर के बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग और रंगोली की तारीफ की। छात्रों की प्रतिभा को देखकर एसडीएम बहुत प्रभावित हुए।उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए सकारात्मक सोच का होना अत्यंत आवश्यक है। सकारात्मकता से युक्त होकर ही जीवन में प्रगति संभव है।
तहसीलदार अमित कुमार सिंह ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा, मतदाता जागरूकता, देश की एकता और अखंडता, अमृत महोत्सव पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन होना चाहिए।
तहसीलदार ने कहा कि लक्ष्य को हासिल करने के लिए जीवन में एकाग्रचित्त होना जरूरी है। विद्यालय में वापस लौटने पर प्रधानाचार्य डॉ .अजेय प्रताप सिंह ने छात्रों का स्वागत किया और बधाई दी। इस अवसर पर स्काउट के जिला प्रशिक्षण आयुक्त राम बख्श सिंह, विकास तिवारी, अनुराग यादव आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ