🔸टीडीपीजी कॉलेज के संस्थापक के गांव में हुआ पौधरोपण
जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्देशित वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.आलोक कुमार सिंह एवं प्राध्यापक रविवार को संस्थापक स्व. ठाकुर तिलकधारी सिंह के पैतृक गांव कुद्दूपुर गए। जहां पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न करने के बाद प्राचार्य प्रो .आलोक कुमार सिंह ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन की एक अद्वितीय कड़ी है, जो जीवों में जीवंतता प्रदान करता है। श्री सिंह ने कहा कि पौधरोपण कार्य करने के लिए महाविद्यालय के द्वारा संस्थापक के गांव का चयन किया गया था। वे प्रकृति एवं मानवता के करीब रहने वाले व्यक्ति थे।
राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ माया सिंह ने कहा मानव इस धरती का सबसे प्रभ्रुद्ध व्यक्ति है और यदि धरती पर रहना है तो वृक्ष को अपना मित्र बनना पड़ेगा तभी स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की संकल्पना की जा सकती है। समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉक्टर हरिओम त्रिपाठी ने कहा, कि वृक्ष हमारे लिए एक प्राकृतिक उपहार है।
0 टिप्पणियाँ