जौनपुर: जिले में 52 लाख पौधे लगाने का है लक्ष्य: नितिन अग्रवाल



🔸राज्यमंत्री ने अभयचदपट्टी में किया पौधरोपण

जौनपुर। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग नितिन अग्रवाल ने विकासखंड करंजाकला के अभयचदपट्टी में बने अमृत सरोवर पर 35 करोड़ पौधरोपण अभियान के तहत बरगद का पौधा लगाकर शुभारंभ किया गया। राज्यमंत्री ने कहा कि जनपद में लगभग कुल 52 लाख पेड़ लगाए जाने के लक्ष्य रखे गए है, जिसके लिए जनपद के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, आम जनमानस पूरी निष्ठा से लगे हुए हैं और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लक्ष्य प्राप्त करेंगे और संकल्प लेंगे कि जो भी पेड़ लगाए जा रहे हैं उन्हें संरक्षित भी किया जाये। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के लिए आज का दिन बहुत बड़ा दिन है 15 अगस्त तक कुल 35 करोड़ वृक्ष लगाए जाएंगे जिसके लिए सभी विभाग एवं जनमानस अपनी सहभागिता प्रदान कर रहे है। इस अवसर पर डीएम अनुज कुमार झा, एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, रामविलास पाल, धनंजय सिंह, डीएफओ प्रवीण खरे, डीडीओ बीके यादव, पीडी जयकेश त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी करंजाकला आरडी यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल, कंपोजिट विद्यालय अलीगंज सिकरारा के समस्त स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ