तेजीबाजार जौनपुर। कांवरियों को लेकर कई गायक ने अलग-अलग ढंग से गीत गाया है लेकिन अभिनेता गुड्डू यादव का गीत सबसे अलग है जो कि बहुत ही अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया गया है। गौरतलब हो कि स्थानीय क्षेत्र के ग्राम धनौवां निवासी भोजपुरी लोकगीत गायक एवं फिल्म अभिनेता गुड्डू यादव की बोल बम कांवरिया गीत की शूटिंग पूर्ण हो गई है।
यह शूटिंग वाराणसी और कई जगहों पर की गई। फिल्म का गीत जल्द ही विधि म्यूजिक वर्ल्ड कंपनी से लांच होगा, और लोगों को जल्द ही सुनने को मिलेगा। गुड्डू यादव पूर्वांचल में एक अलग पहचान रखते हैं और इनके बहुत सारे एल्बम गीत यूट्यूब चैनलों पर तहलका मचाए हुए हैं।
गुड्डू यादव ने एक साधारण परिवार से उभर कर भोजपुरी की दुनिया में अपना कदम रखते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इनके कई एल्बम देवी गीत, लोकगीत, कृष्ण गीत, सुपरहिट हुए हैं। इस गीत के निर्देशक गोविंद प्रजापति, एडिटर फूलचंद निषाद, संगीत गौरव रोशन, गीत आर घनश्याम और गीत के निर्माता नीरज शर्मा, तथा रिकार्डिंग एनकेजी, स्वर लोकगीत गायक गुड्डू यादव ने दिया है।
0 टिप्पणियाँ