जौनपुर: मैहर मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़




जौनपुर। नगर स्थित माँ शारदा मैहर वाली मंदिर के परिसर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भारी संख्या में सावन के तीसरे सोमवार को लोगों ने भोलेनाथ का दर्शन पूजन किया। 

हर-हर महादेव और बोल बम के नारों के साथ बाबा भोलेनाथ को बेलपत्र व दूध जल चढ़ाकर अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए बाबा से प्रार्थना की गई।

दर्शन के लिए कतार में खड़े श्रद्धालु हर-हर महादेव के जयकारे लगाते रहे। माँ शारदा मैहर वाली जौनपुर के प्रांगण में बाबा के दर्शन के बाद माँ शारदा, राम दरबार एवं राधाकृष्ण सहीत सभी देव-देवी के विग्रहों का दर्शन कर मंदिर ट्रष्ट की तरफ से प्रसाद ग्रहण किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ