जौनपुर: चौकियां धाम के ट्रांसफार्मरों में लगी आग, आपूर्ति बाधित



जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम (Maa Sheetla Chowkiyan Dham) में सोमवार की रात्रि लगभग नौ बजे अचानक दो ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया जिससे आस-पास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गई। 

ट्रांसफार्मर में आग लगने पर घटना की सूचना क्षेत्रवासियों ने तत्काल फोन से फायर बिग्रेड को दी। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिागेड के जवानों ने ट्रांसफार्मर की आग किसी तरह बुझाई। 

जानकारी के अनुसार शार्ट सर्किट से धाम के पानी की टंकी के बगल में लगे 250 केवी एवं 63 केवी हैवी क्षमता के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। इधर अफरा-तफरी मची हुई थी कि अचानक धाम स्थित जल निगम के ट्रांसफॉर्मर में भी आग लग गई। आग बुझने के बाद विद्युत विभाग के लाइनमैन सड़क मार्ग पर गिरे हुए तार को व्यवस्थित करते नजर आये।


Career Point Coaching Institute
Advt.

DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.

DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Advt.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ