जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम (Maa Sheetla Chowkiyan Dham) में सोमवार की रात्रि लगभग नौ बजे अचानक दो ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया जिससे आस-पास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गई।
ट्रांसफार्मर में आग लगने पर घटना की सूचना क्षेत्रवासियों ने तत्काल फोन से फायर बिग्रेड को दी। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिागेड के जवानों ने ट्रांसफार्मर की आग किसी तरह बुझाई।
जानकारी के अनुसार शार्ट सर्किट से धाम के पानी की टंकी के बगल में लगे 250 केवी एवं 63 केवी हैवी क्षमता के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। इधर अफरा-तफरी मची हुई थी कि अचानक धाम स्थित जल निगम के ट्रांसफॉर्मर में भी आग लग गई। आग बुझने के बाद विद्युत विभाग के लाइनमैन सड़क मार्ग पर गिरे हुए तार को व्यवस्थित करते नजर आये।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ