प्रतिभाओं में निखार लाने के लिए पूर्वांचल गौरव सम्मान समारोह सार्थक कदम: पप्पू माली
रामनरेश प्रजापति
जौनपुर। जनपद के बरबसपुर परियावां में संध्या बेला पर द्वारकामाई चैरिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी शंकर चौबे व उनकी टीम द्वारा 23 मई को पूर्वांचल गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.मुख्य अतिथि अपना दल एस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथियों तथा विभिन्न क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कलाकारों प्रतिभाओं एवं जनप्रतिनिधियों का पूर्वांचल गौरव सम्मान, स्मृति चिन्ह,पुष्पगुच्छ,अंगवस्त्रम भेंट एवं माल्यार्पण करके भव्य स्वागत किया गया.समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमाली ने कहा कि ऐसे सम्मान समारोह के आयोजन से विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कलाकारों एवं प्रतिभाओं में निखार आता है.क्षेत्र और समाज के अन्य लोग भी बेहतर करने की कोशिश करते हैं और सकारात्मक दिशा में ऊंचाई की बुलंदियों पर पहुंचते हैं.राष्ट्रीय सचिव ने समाज के निर्माण में तथा राष्ट्र को मजबूती प्रदान करने की दिशा में किए जा रहे कार्यक्रम की जमकर तारीफ की.उपस्थित अतिथियों व आगंतुकों तथा आम जनमानस से आह्वान किया कि नई पीढ़ियों को उनके लक्ष्य की प्राप्ति में सहयोग किया जाए ताकि देश तरक्की करे.
मुख्य वक्ता के तौर पर अपने विचार प्रकट करते हुए शिवसेना( शिंदे गुट) के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुलाब चंद दुबे ने बताया कि इस सम्मान समारोह का सकारात्मक संदेश संपूर्ण समाज में जाएगा.उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान करके ही राष्ट्र उन्नति कर सकता है. विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने विचार प्रकट करते हुए रत्नाकर चौबे ने कहा कि ऐसे आयोजन का सामाजिक उत्थान की दिशा में किया गया प्रयास अत्यंत सार्थक एवं सराहनीय है.विशिष्ट अतिथि के रूप में सपा जिलाध्यक्ष डॉ .अवध नाथ पाल ने इस समारोह को ऐतिहासिक बताया जिसमें सबको बराबर का सम्मान प्रदान किया गया. समाज की युवा पीढ़ी और अन्य संगठन भी ऐसे कार्यक्रम से प्रेरणा लेंगे .सपा की पूर्व विधायक श्रद्धा यादव ने विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान किए बगैर देश की दशा और दिशा नहीं बदल सकती.भोजपुरी सम्राट रविंद्र सिंह ज्योति ने अपने गीतों से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. सम्मानित किए जाने वाले में गुलाब चंद्र दुबे , डॉ अवध अनाथ पाल , भोजपुरी सम्राट रविंद्र सिंह ज्योति,कैलाश नाथ मिश्र, यशवर्धन सिंह, हौसिला पाल ,गुलाब चंद्र दुबे, डॉ.प्रीति दुबे,राम साजन यादव,राम अभिलाष पाल ,डॉ. भूपेश यादव, राम आशीष यादव, राजन त्रिपाठी सहित कुल 30 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया.संचालन बलवंत वर्मा तथा दिलीप पाल की टीम ने अभूतपूर्व सहयोग किया.
0 टिप्पणियाँ