जौनपुर: मां दक्षिणा काली मंदिर का मना स्थापना दिवस

  • मंदिर में श्रृंगार उत्सव का हुआ भव्य आयोजन
जौनपुर। नगर के सिटी स्टेशन रेलवे क्रासिंग (ओवर ब्रिाज के बगल) के पास स्थित श्री माँ आद्या शक्ति दक्षिणा काली मन्दिर का 28वॉ वार्षिक मूर्ति पूजा स्थापना दिवस एवं श्रृंगारोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। मां काली का भव्य श्रृंगार एवं मंदिर को विद्युत झालरों व फूल मालाओं से सजाया गया। जिसमें मां का रुप अलौकिक दिखाई दे रहा था। 

दक्षिणा काली माता का श्रृंगार का दर्शन-पूजन करने के लिए दूर- दराज क्षेत्रों से लोग आए। मंदिर परिषद में आसपास की महिलाओं ने आकर देवी गीत गाकर लोगों को भावविभोर कर दिया इससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। काली माता के श्रृंगार में हवन पूजन व पुण्य आहुति में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया और सैकड़ों लोगों ने महा प्रसाद ग्रहण किया। 

इस मंदिर की स्थापना 1984 में की गई थी और मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा 1996 में हुई थी। तभी से लगातार दक्षिणा काली का श्रृंगार किया जा रहा है। मंदिर के प्रधान पुजारी भगवती सिंह वागीश ने प्रवचन के दौरान बताया कि मां काली कलयुग की अधिष्ठाती पराशक्ति हैं। मां भक्तों के दुर्भाग्य का विनायश कर सौभाग्य का उदय कर देती हैं। पूर्ण श्रद्धा अटल पूजन-अर्चन व नाम स्मरण भक्तों के जीवन में प्रशान्त व वैभव शक्ति बढ़ा देता है। मां काली परम करु णामयी एवं महाकल्याणी हैं।

कलयुग में मां काली के श्रृंगार का दर्शन-पूजन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। आए हुए लोगों का स्वागत सर्वेश सिंह सोनू व धन्यवाद वन्देश सिंह ने व्यक्त किया। 

इस अवसर पर डॉक्टर लालजी प्रसाद, डॉ प्रमोद  कुमार, विकास ठाकुर, अजय त्रिपाठी, वेद प्रकाश सिंह एडवोकेट, दलसिंगार  विश्वकर्मा, राजेंद्र सिद्धार्थ, विपिन सिंह, सर्वेश सिंह, भानु मौर्य, अभिनव मिश्रा व संतोष सोनी उपस्थित रहे।


Career Point Coaching Institute
Advt.

DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.

DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Advt.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ