जौनपुर: जेसीआई चेतना ने धूमधाम से मनाया मातृ दिवस



जौनपुर। जेसीआई जौनपुर चेतना (JCI Jaunpur Chetna)  ने धूमधाम से मातृ दिवस (mother's Day) मनाया। संस्थाध्यक्ष सोनी जायसवाल (Institute President Soni Jaiswal) ने सदस्यों के बीच कई तरह के प्रतियोगिता आयोजित की तथा बच्चों का डांस कंपटीशन करा कर प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय आए सदस्यों को एवार्ड देकर सम्मानित किया। 

साथ ही कहा कि आज का दिन सभी के लिए विशेष है। सभी लोग अपने बच्चों और अपने माता को आज विशेष तौर पर याद करते हैं। अपनी मां के लिए कुछ स्पेशल करते हैं। सभी सदस्यों ने मिलकर केक काटते हुए मातृ दिवस की एक—दूसरे को बधाई दिया। प्रतियोगिता में प्रथम अंजू जायसवाल तथा द्वितीय स्थान शिल्पी जायसवाल को प्राप्त हुआ। 

इस अवसर पर सचिव मीरा अग्रहरि, कार्यक्रम संयोजक ज्योति श्रीवास्तव, संचिता बैंकर, चेतना साहू, अनीता सेठ, शिल्पी जायसवाल, सारिका सेठ, देवेंद्र सिंह, ममता केसरवानी, कुसुम जायसवाल, चंदा बरनवाल, शालिनी सेठ, ज्ञानेश्वरी गुप्ता, किरण जायसवाल, शारदा गुप्ता, ममता कश्यप आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन सचिव मीरा अग्रहरि ने किया। अन्त में संयोजक ज्योति श्रीवास्तव व संचिता बैंकर ने संयुक्त रूप से सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।


Career Point Coaching Institute
Advt.

DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.

DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Advt.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ