जौनपुर। चौरसिया फीलिंग स्टेशन जगदीशपुर व यशोदा कॉन्वेंट स्कूल अजमेरी के संस्थापक अच्छे लाल चौरसिया की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने श्री चौरसिया के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये श्रद्धांजलि दिया। साथ ही उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर स्वतन्त्र चौरसिया "डब्लू", शशांक चौरसिया "सोनू, सौरभ चौरसिया "मोनू", पुत्र संदीप चौरसिया, पुत्री गीता चौरसिया, मो0 अब्बास खान पत्रकार, वली हैदर, पप्पू यादव, मो0 रिज़वान पत्रकार आदि उपस्थित रहे।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ