- पुस्तकें पाकर खुशी से खिल उठे बच्चों के चेहरे
रामनरेश प्रजापति
सुईथाकला, जौनपुर। शासन प्रशासन की मंशा के अनुरूप खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य के निर्देशन में पूर्व माध्यमिक विद्यालय अशोकपुर कला में ग्राम प्रधान संजय कुमार द्वारा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पुस्तक वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पुस्तके पाकर विद्यालय के नौनिहालों के चेहरे पर खुशी की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी।ग्राम प्रधान ने पुस्तक वितरित करते हुए कहा कि समय पर पुस्तक वितरित होने से बच्चों की शिक्षा- दीक्षा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने अपने हृदय के उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि इस विद्यालय ने शिक्षा और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ने के लिए शिक्षकों और छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सतीश सिंह ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाना शिक्षकों की नैतिक जिम्मेदारी है। इस उत्तरदायित्व का निर्वहन शिक्षक बंधु अत्यंत इमानदारी और समर्पण के साथ कर रहे हैं। पुस्तक मिलने से बच्चे अपना पठन-पाठन समय से ही शुरु कर देंगे। इस अवसर पर कौशल प्रजापति,राजाराम, जितेंद्र कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ