जौनपुर: लाइन बाजार के हनुमान मन्दिर पर हुआ भव्य आयोजन

  • समाजसेविका सीमा सिंह चौहान ने भक्तों को बांटा प्रसाद

जौनपुर। नगर के लाइन बाजार चौराहे (Line Bazar Square) पर स्थित श्री हनुमान मंदिर (Shri Hanuman Mandir) में श्री हनुमान जन्मोत्सव (Shri Hanuman Janmotsav) कार्यक्रम हुआ जहां भंडारा समाजसेविका सीमा संजय सिंह चौहान द्वारा किया गया। 

इस मौके पर उपस्थ्तिा भक्तों ने पवनसुत अंजनी नंदन हनुमान का सुंदर ढंग से श्रृंगार किया जिसके पश्चात वेदाचार्य और यज्ञ आचार्य द्वारा पूजन हवन कराया गया।आरती पूजन के पश्चात हनुमान स्वामी के जन्मोत्सव पर भंडारे का कार्यक्रम हुआ जहां तमाम लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। 

इस अवसर पर सीमा संजय सिंह चौहान, जड़ावती देवी, राजवीर सिंह, समीर सिंह चौहान, श्रेयांश चौहान, संजय सिंह चौहान, रमाशंकर गुप्ता, राकेश चौहान, सुरेश चौहान, विजय श्रीवास्तव, किशन चौहान, दिवाकर चौहान, अखिलेश मौर्य, अजय तिवारी, अश्वनी श्रीवास्तव, रविकांत, मंदिर के पुजारी एवं आचार्य वेदाचार्य युगल किशोर झा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Advt


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ