जौनपुर: बैडमिण्टन खिलाड़ी रिचा यादव का यूपी पुलिस में चयन

  • स्नातक उत्तीर्ण करने के बाद उपनिरीक्षक पद पर होगी पदोन्नति
जौनपुर बैडमिण्टन खिलाड़ी रिचा यादव का यूपी पुलिस में चयन- Chakradoot


जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्ब़़द्ध गुलाबी देवी महाविद्यालय सिद्दीकपुर में पढ़ने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी रिचा यादव का उत्तर प्रदेश पुलिस में चयन कर लिया गया है। सशर्त लिखित आश्वस्त किया गया है कि जैसे ही स्नातक फाइनल वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण करेगी, उसी के आधार पर रिचा का उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नत हो जाएगी। 

रिचा यादव बैडमिंटन की खिलाड़ी है और यह कई मेडल अर्जित कर चुकी हैं। खेलकूद कोटे से इनका चयन यूपी पुलिस विभाग में हुआ है। रिचा यादव गुलाबी देवी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामाशंकर यादव की भतीजी हैं और इस सफलता के लिए वह खेल विभाग के कोच वह सीनियर खिलाड़ियों को के साथ-साथ परिजनों को श्रेय देती हैं। रिचा की इस सफलता पर क्लास की छात्र-छात्राएं सगे संबंधियों ने उन्हें बधाई देते हुये कहा कि निश्चित ही और छात्राओं के लिए यह प्रेरणास्रोत बनेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ