जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। सात दिवसीय विशेष शिविर के पहले दिन उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने सर्व प्रथम फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्राचार्य ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक ब्राांड एंबेसडर के रूप में अपने समाज और देश के लिए सेवा देते हैं, जिससे समाज में समानता और एकता को बल मिलता है, साथ ही उन्होंने कहा की हम शिक्षा के माध्यम से समाज एवं देश को नवीन उच्चाइयों तक ले जाने में सक्षम हो सकते हैं।
साथ ही अनुशासन को सफलता की कुंजी बताया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शाह आलम स्लाई ने कहा की देश को मजबूत युवा की जरूरत है, जो राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से उभर कर आ रहे है, अंत में नोडल अधिकारी डॉ अजय विक्रम सिंह ने आए हुए अतिथियो का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। इस मौके पर हाजी जलाउद्दीन, डॉ ममता सिंह, कार्यक्रम आधिकारी डॉ राकेश कुमार बिंद, डॉ विवेक विक्रम सिंह, अनुराग यादव, आँचल मौर्या, एवं समस्त स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविका उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुमित सिंह ने किया।
0 टिप्पणियाँ