जौनपुर: समरस फाउंडेशन ने किया मोहम्मद हसन कॉलेज के प्रबंधक अब्दुल कादिर का सम्मान



जौनपुर। मुंबई की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा आज जौनपुर के प्रसिद्ध मोहम्मद हसन कॉलेज के प्रबंधक अब्दुल कादिर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अब्दुल कादिर द्वारा जनपद में चलाए जा रहे विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था को देखते हुए संस्था द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर संस्था के महासचिव पत्रकार शिवपूजन पांडे, जेएमएस के चेयरमैन जितेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र सिंह, पत्रकार प्रमोद पांडे, समाजसेवी सुरेश तिवारी तथा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। 

ज्ञातव्य है कि इस शिक्षण संस्थान द्वारा जनपद के अनेक स्थानों पर स्कूल चलाए जा रहे हैं जिनमें कुल मिलाकर 20 हजार से अधिक विद्यार्थी उत्कृष्ट शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, योगा, हस्तकला, चित्रकला संगीत कला जैसी अनेक विधाओं में शिक्षण संस्थान सराहनीय काम कर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ