जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष वर्मा (District Magistrate Manish Verma) एवं जिला कृषि अधिकारी के.के. सिंह (District Agriculture Officer KK Singh) ने हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड कंपनी (Hindustan Fertilizers & Chemicals Limited Company) के सहायक विपणन प्रबंधक रवि सैनी (Ravi Saini) को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। श्री सैनी को यह सम्मान उनके सराहनीय कार्य के लिए जौनपुर में किसानों को उचित दर पर यूरिया उपलब्ध कराने के लिए दिया गया।
बता दें कि इसमें कंपनी सीधे विक्रेता को FOR सप्लाई के माध्यम से यूरिया देती है जिससे किसानों को उच्चतम गुणवत्ता वाला यूरिया आसानी एवं MRP पर उपलब्ध हो जाता है। इसमें HURL कंपनी के रवि सैनी ने काफी योगदान दिया जिससे किसानों को MRP पर HURL का यूरिया उपलब्ध हो सका।
0 टिप्पणियाँ