जौनपुर: वॉलीबाल प्रतियोगिता में मुरादाबाद ने मारी बाजी

सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के तिलहरा ग्राम सभा में स्व. रामसमुझ पांडेय की स्मृति में अंतर्जनपदीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया। जहां पर बतौर मुख्य अतिथि संतोष तिवारी पूर्व प्रमुख ने कहा कि खेल से ने सिर्फ शारीरिक बल्कि मस्तिष्क का भी विकास होता है। एक खिलाड़ी जल्दी बीमार नही पड़ता वह सदैव चुस्त दुरु स्त और स्वस्थ रहता है। इसीलिए आज खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता में मुरादाबाद, इलाहाबाद, मंडौर, सुजानगंज, मिर्जापुर, सुल्तानपुर और जौनपुर जैसी दिग्गज टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबला मुरादाबाद इलाहाबाद के बीच खेला गया जिसमें मुरादाबाद ने इलाहाबाद को आठ प्वाइंट से पराजित किया।

आयोजक धनंजय पांडेय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके सभी के सहयोग से यह प्रतियोगिता संपन्न हुई। मेरा प्रयास रहेगा कि यह निरंतर चलता रहे। रेफरी बच्चा सिंह जबकि उद्घोषक विजय कुमार तिवारी रहे। डॉ. लक्ष्मीनारायण दुबे, जिला पंचायत सदस्य आलोक सिंह, पंकज शुक्ल, लालजी शुक्ल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ