देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम, सिद्धिविनायक मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मुंबई। आज माघी गणेश जयंती है। इस अवसर पर मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। माघ माह के शुक्ल पक्ष को विनायक चतुर्थी, तिलकुंड चतुर्थी भी कहते हैं। कहते हैं कि इस व्रत के प्रभाव से संतान पाने की इच्छा पूर्ण होती है।
गणपति का जन्मोत्सव हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी विनायक चतुर्थी पर मनाया जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार इसी तिथि पर देवी पार्वती के पुत्र गणपति का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन को गणेश जयंती के रूप में मनाया जाता है। गणेश जयंती के इस मौके पर मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। सुबह 5 बजे की आरती के लिये बड़ी संख्या में लोग में शामिल होते नजर आए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ