जौनपुर: पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन- chakradoot

- लड़कियां हर क्षेत्र में कर रही हैं कार्य: बबिता
जौनपुर, 20 जनवरी। जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर राष्ट्रीय बालिका सप्ताह दिवस के अवसर पर 24 जनवरी तक बालिकाओं को प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार को कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय में पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक बबिता व प्रतिभा सिंह द्वारा बताया कि आज लड़कियां लगभग हर क्षेत्र में कार्यरत हैं और अपनी स्थिति को मजबूत कर रही हैं, एक दौर ऐसा भी था जब बच्चियों को गर्भ में ही मार दिया जाता था इस कारण लिंग असमानता की समस्या बढ़ी। जन्म के बाद उनका बाल विवाह कर देते, जिसकी वजह से वह अपना बचपन खो देती हैं।

शारीरिक, मानिसक और सामाजिक विकास से वंचित रह जाती हैं और साथ ही कम उम्र में गर्भवती होने से किशोरी और शिशु दोनों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है। इन सभी का असर देश के विकास पर भी होता है। बालिकाओं के खिलाफ होने वाली इन्हीं कुरीतियों के अंत और किशोरियों को समाज के प्रथम पायदान पर लाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष जनवरी माह में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है।

इस अवसर पर पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाली बालिकाओं को सम्मानित करके उन्हें प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती शशिरानी श्रीवास्तव व अन्य शिक्षिका श्रीमती सीता सिंह, रंजना यादव, आयशा तहसीन द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ