10वीं और 12वीं के प्री बोर्ड परीक्षा की डेट घोषित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्री बोर्ड परीक्षा  को लेकर बोर्ड के ओर से जानकारी दी गई है। बोर्ड ने अब परीक्षा के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। बोर्ड के ओर से दी गई जानकारी में शैक्षिक सत्र 2022-23 में दसवीं और बारहवीं के प्री बोर्ड की लिखित परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया गया है। उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड की लिखित परीक्षाएं 16 जनवरी से 20 जनवरी के बीच होंगी। उत्तर प्रदेश बोर्ड ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों और डीआईओएस  को पत्र जारी किया है। जिसमें सभी प्री बोर्ड परीक्षाएं 16 जनवरी से 20 जनवरी के बीच कराने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने यह आदेश दिये हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ