-भारतीय भाषा उत्सव के तहत हुए जगह जगह कार्यक्रम
जौनपुर। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में जनक कुमारी इंटर कॉलेज में भारतीय भाषा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत महाकवि सुब्राह्मण्यम भारती का जन्मदिन रविवार को मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र देव रहे। इस मौके डीआईओएस नरेंद्र देव ने कहा कि हमारे मुख में जो जिह्वा है वही हमारी भाषा का रुाोत है। भाषा लोगों को जोड़ने का भी माध्यम है। भाषा के विकास को हम सुदृढ़ एवं समृद्ध नहीं बना पा रहे हैं कई ऐसे व्यक्ति हैं जो इस को सुदृढ़ बनाने का प्रयास कर रहे हैं इन्हीं में से एक थे सुब्राह्मण्यम भारती जिन्होंने अनेक भाषाओं पर अल्प समय में ज्ञान प्राप्त किया।
सुब्रामण्यम भारती एक समाज सुधारक, चिंतक, स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले एवं महा कवि थे ।इनके जीवन से हमें सीख लेनी चाहिए ऐसा माना जाता है कि इन्होंने उत्तर भारत और दक्षिण भारत को जोड़ने के लिए एक सेतु का कार्य किये, क्योंकि बाद में उनका कुछ समय वाराणसी व इलाहाबाद में व्यतीत किया। कार्यक्रम में जनपद के अनेक विद्यालय के छात्र-छात्राएं अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे। सुब्रामण्यम भारती के जन्मदिन पर जनक कुमारी इंटर कॉलेज, मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जौनपुर के छात्र छात्राओं एव अध्यापक अध्यापिकाओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। जैसा कार्यक्रम का नाम भारतीय भाषा उत्सव तो उपस्थित लोगों में अनेक लोगों ने अलग-अलग भाषाओं में भी अपने विचार व्यक्त किए। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की डॉक्टर सूचि श्रीवास्तव ने संस्कृत में, श्रीमती आदशर््ा वर्मा अंग्रेजी में, मोहम्मद हसन इंटर कालेज के अनवर अल्वी उर्दू में अपने विचार व्यक्त किए। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ जंग बहादुर सिंह ने आए हुए अतिथियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया एवं सुब्रामण्यम भारती के जीवन चरित्र से उनके मार्ग पर चलने के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित भी किया। कार्यक्रम में मोहम्मद हसन इंटर कालेज के अनवर अल्वी, अनुपम सिंह, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की आदर्श वर्मा, डॉ0 सूचि श्रीवास्तव एवं जनक कुमारी इण्टर कॉलेज के अध्यापक जवाहर सरोज, विजेंद्र प्रसाद, संजय सिंह, मोहम्मद जकरिया तेज बहादुर प्रजापति, आरती श्रीवास्तव, संयुक्त लता श्रीवास्तव, सुहासिनी मिश्रा व अनेक अन्य अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जनक कुमारी इंटर कॉलेज के अध्यापक विपनेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। सुइथाकलां संवाददाता के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की कड़ी में शासन के निर्देश पर रविवार को महाकवि सुब्राह्मण्यम भारती की जयन्ती पर भारतीय भाषा उत्सव के तहत क्षेत्र के शिक्षण संस्थानो मे विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।कार्यक्रम की कड़ी में क्षेत्र के शान्ति निकेतन पूर्व माध्यमिक विद्यालय सारी जहांगीर पट्टी मे एक संगोष्ठी आयोजित की गई।
जिसकी अध्यक्षता करते हुए प्रधानाध्यापक महेश दूबे ने भाषा व राष्ट्र के उत्थान में महाकवि सुब्राह्मण्यम भारती के योगदान को साझा किया। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों और बच्चों से महाकवि के आदर्शों को अपनाने पर बल दिया। कक्षा 8 की छात्रा ममता ने अपने राष्ट्रवादी काव्य पाठ के माध्यम से लोगों को भाव विभोर कर दिया।संचालन शिक्षक राजेश चौबे ने किया। इस दौरान रामसजीवन मौर्य समेत विद्यालय के बच्चे मौजूद रहे। इसी कड़ी में रामनगर, भटौली, एकडला, बुमकहा परिषदीय विद्यालयों में भी विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
0 टिप्पणियाँ