जौनपुर: मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में सड़क सुरक्षा को लेकर हुआ कार्यक्रम

- डीएम ने उपस्थित लोगों को जागरूक करने के लिए दिलाई शपथ

जौनपुर, 9 दिसंबर। मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज (Mohammad Hasan Degree College) के मैदान में सड़क सुरक्षा माह (Road Safety Month) के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (District Magistrate Manish Kumar Verma) ने कहा कि प्रदेश की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए तथा लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक अभिनव पहल की गई है।

इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई कि सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखूंगा/रखूंगी। यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने परिजनों से पालन कराऊंगा/कराऊंगी। दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनूंगा/पहनूगीं। कार चलाते समय सीट बेल्ट पहनूंगा/पहनूँगी। शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाऊंगा/चलाऊंगी। वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करूंगा/करूंगी। मैं हमेशा एम्बुलेंस और फायर बिग्रेड की गाडि़यों को पहले जाने के लिए रास्ता दूंगा/दूंगी। सड़क दुर्घटना पीडि़तों की मदद करने के लिए तत्पर रहूंगा/रहूंगी। कार्यक्रम का संचालन अजय विक्रम सिंह ने किया। इसी क्रम में जनपद के थानों, तहसीलों, विकास खण्डों में लोगो को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में शपथ दिलाई गयी।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, एआरटीओ प्रशासन डॉ. एस पी सिंह, स्मिता वर्मा, मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नासिर खान, आन्द स्वरूप चतुवेर्दी, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमित सिंह, डॉ. प्रभात सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। खुहटन संवाददाता के अनुसार ग्राम विकास इंटर कॉलेज खुटहन में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा एवं यातायात को लेकर छात्रों को जागरूक किया गया। बतौर मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर क्राइम ब्राांच थाना खुटहन रामप्रवेश यादव एवं प्रधानाचार्य अरविंद कुमार द्वारा यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी छात्र छात्राओं को दी गई। अंत में यातायात नियमों का पालन करने की  शपथ भी छात्र-छात्राओं  को दिलाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ