समीधा किरण और निशांत मलखानी का नया गाना 'बेबे दी पसन्द' हुआ रि​लीज

मुंबई। हाल ही एक्ट्रेस समीधा किरण और एक्टर निशांत मलखानी का नया गाना 'बेबे दी पसन्द' रि​लीज ​किया गया। इस गाने की गूँज दर्शकों के दिल जीत रही है। कुछ दिनों पहले रिलीज हुए पंजाबी गाने 'बेबे दी पसंद' के सितारे समिधा किरण और निशांत मलखानी खूब छा रहे हैं। इस लव सॉंग को अनमोल धांद्रा जी ने गाया है, और यह म्युजिक व्हिडियो  चंडीगढ़ के आसपास के खुबसूरत जगहों पर शूट किया गया है। "बेबे दी पसंद" यह सॉंग युट्यूब पर उपलब्ध है, जहां लोकप्रियता के मामले में यह तेजी से 1 मिलियन व्यूज तक पहुँच चुका है।
गाने की एक्ट्रेस समिधा कहती है, "इस सॉंग को फिल्माना एक शानदार अनुभव रहा, में हमेशा से दिल को छूने वाली रोमांटिक सॉंग्स को पसंद करती आ रही हुँ। यह गाना सच में बहुत ही खूबसूरत है। दर्शकों से उत्साहजनक रिस्पॉन्स  सुनने के बाद, मैं भावुक हो गयी हुँ। में उनसे वादा करती हुँ, मेरे आने वाले हर प्रोजेक्ट में, में अपना बेस्ट दूंगी। 
तो दुसरी ओर निशांत मलखानी कहते है, “इस गाने का हिस्सा बनकर मुझे बहुत खुशी हुई , इस गाने में मेरी और समिधा कि केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी सराहा है। समीधा एक बहुत प्रतिभावान कलाकार हैं, और उनके साथ काम करना एक अच्छा अनुभव रहा।
मैं उन्हें बहुत सारी शुभकामनाएं देता हूँ । साथ ही में, इस गाने को सक्सेसफुल बनाने के लिए हमारी शूटिंग टिम ने भी बहुत मेहनत कि है, और मुझे विश्वास था कि यह गाना लोगों को पसंद आएगा। मुझे भी यह गाना इतना पसंद है कि में इसे लगातार सुनता रहता हुँ। यह सॉंग चिल वाइब म्यूजिक द्वारा युट्यूब पर रिलीज किया गया है, अभी लामा ने इसे डायरेक्ट किया है। गाने के लिरिक्स मुराद द्वारा लिखे गए हैं और तरुण शर्मा, कोडिन और करण सिंह चौहान द्वारा यह सॉंग निर्मित किया गया हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ