- ग्रीन हाउस प्रथम, ब्लू हाउस द्वितीय एवं यलो हाउस तृतीय
जौनपुर। नगर के रजा डीएम (शिया) इण्टर कालेज (Raza DM (Shia) Inter College) में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ शनिवार को प्रबन्धक सै0 नजमुल हसन नज़मी द्वारा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाकर किया गया जहां प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य ने मशाल प्रज्ज्वलित कराया। रविवार को उसका समापन हुआ जहां प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता में विद्यालय के प्रतिभागी छात्र-छात्रओं के 4 ग्रुप रेड हाउस, ग्रीन हाउस, यलो हाउस, ब्लू हाउस ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि लकी यादव विधायक मल्हनी एवं विशिष्ट अतिथि निखलेश सिंह संरक्षक दुर्गा पूजा महासमिति एवं अजय दूबे प्रोफेसर टीडीपीजी कालेज रहे। अतिथियों के आगमन पर विद्यालय के स्काउट गाइड द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया जिसके बाद प्रबन्धक श्री नजमी एवं प्रधानाचार्य डा० सै० अलमदार हुसैन ने अतिथियों का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही छात्र जीवन में खेलकूद का भी अत्यधिक महत्व है। मैं स्वयं इस विद्यालय का छात्र रहा हूँ। छात्रों के कारण ही विद्यालय का नाम प्रदेश उच्च विद्यालय में होगा। प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के शारीरिक शिक्षा अध्यापक असगर मेंहदी खॉ ने किया जिसका संचालन मो० रजा खॉ ने किया। विजेताओं में प्रथम ग्रीन हाउस, द्वितीय ब्लू हाउस एवं तृतीय यलो हाउस आया।
इस अवसर पर अध्यापकगण अलमदार जैदी, ऐजाज मेंहदी, जफर सईद, सै0 जाकिर वास्ती, डा० हाशिम, फैजान हसन, अमीर अहमद, सै0 मो0 अब्बास, अब्बास, मिर्जा शमशाद, साजिद अब्बास, अन्सार हुसैन, हसन मेंहदी खॉ, जमीर, सै0 कुमैल हैदर, मो० आजम खॉ, सै0 हसन सईद, अंजुम सईद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में विद्यालय प्रबन्धक श्री नजमी एवं प्रधानाचार्य डा. अलमदार ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ