- भारतीय संस्कृति की विरासत को बचाए रखें युवा: डॉ. उमेश चंद्र तिवारी
रामनरेश प्रजापति
सुईथाकला, जौनपुर। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित अवधी लोक रंग महोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से हमारी सरकार विलुप्त हो रही भारतीय संस्कृति को जीवंत करने का अत्यंत सराहनीय कार्य कर रही है। 20 वर्ष के बाद की युवा पीढ़ियां शायद लोकगीत परंपरा के अंतर्गत कजरी, सोहर, कहरवा, गारी जैसे देश के परंपरागत कार्यक्रमों के बारे में पूछने पर नहीं बता पाएंगी।मुख्य आयोजक दया शंकर पांडेय द्वारा आयोजित इस अद्भुत कार्यक्रम से बहुत प्रभावित हूं।पूर्वजों द्वारा प्रदत लोकरंग पारंपरिक अवधी लोकगीत, लोकनृत्य एवं लोकनाट्य के ऐसे कार्यक्रम हमारी युवा पीढ़ियों को भारतीय सनातन परंपरा, सभ्यता से जोड़े रखने का कार्य करते हैं। उपरोक्त विचार शाहगंज के विधायक रमेश सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में तीन दिवसीय अवधी लोकरंग महोत्सव कार्यक्रम का सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन करके शुभारंभ करने के दौरान कहीं।विधायक ने अपने वक्तव्य में इस बात पर चिंता व्यक्त किया कि आजकल हमारे बच्चे युवा पश्चिमी सभ्यता के बहाव में अपने से बड़े बुजुर्गों के प्रति आदर सत्कार शिष्टाचार सदाचार और नैतिक कर्तव्य भूलते जा रहे हैं।
मंचासीन मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद्र तिवारी गुरुजी ने बताया कि भारतीय संस्कृति और वैदिक सनातन परंपरा को अक्षुण्ण रखने के उद्देश्य से सरकार का यह सार्थक एवं ठोस कदम है जिसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। उन्होंने कहा कि हमारी पीढ़ियों को पूर्वजों द्वारा सौंपी गई संस्कृति और सभ्यता तथा संस्कार रूपी इस धरोहर को संभाल कर रखना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए अशोक कुमार बनर्जी पूर्व संयुक्त निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लखनऊ ने कहा कि अपने 37 वर्ष के कार्यकाल के दौरान चरित्र को संवारने और भारतीय संस्कृत की परंपरा को जोड़ने वाला ऐसा अद्भुत कार्यक्रम हमने कभी नहीं देखा।
दूरदर्शन की लोक गायिका प्रतिमा यादव की टीम द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य परंपरा के माध्यम से अनोखे अंदाज में शानदार तरीके से स्वागत किया गया। विधायक ने क्षेत्र के पत्रकार बंधुओं डॉ प्रदीप दुबे,प्रणय तिवारी,संतोष पांडेय, कमलेश तिवारी मुन्ना, संतोष दिक्षित ,रामनरेश प्रजापति को अंगवस्त्रम भेंट करके स्वागत किया। शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से विधायक समेत मंचासीन अतिथि गण एवं दर्शक अत्यंत भाव विभोर हो उठे।कार्यक्रम में सोहर ,कहरवा, गारी, मटकी फोड़ आदि कार्यक्रमों ने लोगों का मन मोह लिया। मौके पर भाजपा सुईथाकला के मंडल अध्यक्ष हृदय नारायण शुक्ला, अजीत सिंह, गौरव सिंह, रीगन सिंह, सूर्यमणि पांडेय, सुरेश चंद्र मिश्रा, दिवाकर पांडेय, अमर बहादुर सिंह, अभिषेक सिंह, एजाज अहमद, अजय प्रकाश अधिवक्ता, दिलीप कुमार श्रीवास्तव महेश पांडेय, राजेंद्र मिश्रा, बृजेश पांडेय, पूर्व प्रधान बबलू उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ