पीएम मोदी ने नागपुर को दी 'मेट्रो' और 'वंदे भारत' की सौगात



नागपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र में नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण की आधारशिला रखी। इसके अलावा नागपुर रेलवे स्टेशन पर नागपुर और बिलासपुर के बीच ‘वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन’ को भी हरी झंडी दिखाई। इस उद्घाटन समारोह के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे।
मेट्रो और वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने के बाद अब पीएम मोदी नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे और साथ ही साथ नागपुर के मिहान क्षेत्र में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

उसके बाद एक सार्वजनिक समारोह में प्रधानमंत्री 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। आज समृद्धि एक्सप्रेसवे का उद्घाटन भी किया जाएगा। नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले 701 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे के पहले चरण में 520 किलोमीटर का उद्घाटन होगा। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर लगभग 4000 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ