- समाज को सही दिशा दिखाने का काम करता है समाचार-पत्र: मुन्नी देवी
- समारोह के अतिथियों ने समाचार पत्र 'तेजस टूडे' का किया विमोचन
जौनपुर। समाज को सही दिशा दिखाने का काम करता है समाचार-पत्र। वर्तमान के डिजिटल युग में भी समाचार पत्र का अपना अलग स्थान है तथा उसमें लिखी बातें विश्वसनीय मानी जाती हैं। उक्त बातें जौनपुर व इलाहाबाद (प्रयागराज) से प्रकाशित एवं दिल्ली व लखनऊ से संचालित राष्ट्र हिन्दी दैनिक समाचार पत्र 'तेजस टूडे' (Hindi daily newspaper 'Tejas Today') के 14वें स्थापना दिवस समारोह (14th Foundation Day Celebrations) में समाजसेविका मुन्नी देवी जायसवाल (Social worker Munni Devi Jaiswal) ने किया।
मंगलवार को नगर के शेषपुर (सिविल लाइन रोड)(Civil Line Road) में स्थित समाचार पत्र के कार्यालय पर आयोजित समारोह को वरिष्ठ मान्यताप्राप्त पत्रकार डा. राम सिंगार शुक्ला गदेला, डेली न्यूज एक्टिविस्ट के ब्यूरो चीफ प्रमोद जायसवाल, पंजाब केसरी के ब्यूरो चीफ दीपक चिटकारिया, साइबर विशेषज्ञ ओम प्रकाश जायसवाल, भाजपा नेता एवं प्रबन्धक इं. कृष्ण कुमार जायसवाल, गोमती जर्नलिस्ट एसोसिएशन के महासचिव संजय अस्थाना, तरूणमित्र के प्रबन्धक विनोद यादव सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि समाचार-पत्र समाज का दर्पण होता है।
इसके पहले समस्त अतिथियों का स्वागत समाचार पत्र के समूह सम्पादक रामजी जायसवाल (Editor Ramji Jaiswal) ने किया। तत्पश्चात् उपस्थित सभी महानुभावों ने 14वें वर्ष में प्रवेश करने वाले समाचार पत्र 'तेजस टूडे' का विमोचन किया। समारोह का संचालन मान्यताप्राप्त पत्रकार/विज्ञापन व्यवस्थापक/प्रबन्धक शुभांशू जायसवाल ने किया। इस मौके पर आये अतिथियों का स्वागत नवभारत मुम्बई के सहायक सम्पादक अंकित जायसवाल एवं बिजलेंस थाने में तैनात दीपक जायसवाल और योगेश जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया।
0 टिप्पणियाँ