मुंबई। एक्टर विद्युत जामवाल आज अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 10 दिसंबर 1980 को जम्मू में एक आर्मी फैमिली में हुआ था। विद्युत जामवाल एक एक्टर के साथ-साथ मार्शल आर्ट के कलाकार और फिल्म निर्माता भी हैं। वो एक शाकाहारी है। अभिनेता एक रॉक पर्वतारोही भी हैं। अभिनेता महज तीन साल की उम्र में ही केरल के पलक्कड़ आश्रम में कलारिपयट्टू सीखना शुरू कर दिया था।
जिसका संचालन खुद उनकी मां करती थी। एक्टर विद्युत जामवाल 25 से अधिक देशों में अपने एक्शन शो का लाइव प्रदर्शन दिखा चुके हैं। 1 सितंबर 2021 को विद्युत जामवाल ने फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी के साथ अपनी सगाई का ऐलान किया था। विद्युत जामवाल फिल्म ‘कमांडो’ से फैंस में अपनी खास पहचान बना चुके हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म ‘शक्ति’ से की थी। जिसके बाद वो बॉलीवुड फिल्म ‘फोर्स’, ‘अंजान’, ‘थुप्पक्की’, ‘बिल्ला 2’, ‘बादशाहो’, ‘कमांडो 2’, ‘जंगली’, ‘यारा’, ‘कमांडो 3’, ‘सनक’ और ‘खुदा हाफिज’ जैसी फिल्मों में नजर आए।
0 टिप्पणियाँ