जौनपुर: विधायक ने मेडिकल स्टोर का किया उद्घाटन

मुफ्तीगंज,जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के रामपुर बाजार में अभिशेष मेडिकल स्टोर का उद्घाटन के मुख्य अतिथि जफराबाद के भासपा से विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायन राय ने फीता काट कर उद्घाटन किया।
उद्घाटन के बाद जब पूर्व कैबिनेट मंत्री भासपा विधायक से पत्रकारो ने मंहगाई पर सवाल किया तो पूर्व मंत्री  व भासपा पार्टी से जफराबाद के विधायक जगदीश नारायण राय ने सरकार के खिलाफ जबाब देने के बजाय जनता पर छोड़ दिया और कहा कि जनता देखे सरकार को क्या कहें। इस अवसर पर ललल्न यादव एडोवोकेट आन्नद राय,ललल्न राय,अभिशेष यादव,अरूण कुमार,जंगली,कन्हैया मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ