जौनपुर: रामशिरोमणि यादव की मनायी गयी 8वीं पुण्यतिथि

जौनपुर। बैजनाथ यादव इन्टर कालेज जमालपुर मदारपुर के प्रागंण मे बिद्यालय के पूर्व प्रबन्धक रामशिरोमणि यादव की 8वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। इस मौके पर उनके तैल चित्र पर उनके परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्रीपति यादव, पन्चम राम यादव ने पुष्प चढ़ाकर तथा धूप, दीप जलाकर पूजन किये।
उनके भतीजे रामकृष्ण यादव ने बताया कि बड़े पिताजी अनुशासन प्रिय व समय का सदुपयोग करने वाले तथा दीन दुखियो की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहते थे। 
बिद्यालय के प्रति उनकी गहरी आस्था थी। छोटे बच्चो से बहूत अधिक लगाव रखते थे। हमेशा बच्चों को सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते थे। बिद्यालय के अध्यक्ष कृष्ण मोहन यादव ने कहा कि कि बड़े पिताजी का समाज के लिए किया गया योगदान अविस्मरणीय है। 
इस अवसर पर पूर्व प्रबन्धक की बहू इन्द्रकला यादव, सुनीता यादव, दयाराम यादव, रामसूरत यादव, रविशंकर तिवारी, कपिलदेव, देवेन्द्र, रोहित, मनोज, सन्जय, आकाश यादव, विजय यादव, अभिषेक, सत्यम, आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित भी किया गया। अन्त में डा. रामकृष्ण यादव ने सभी के प्रति आभार किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ