जौनपुर। निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज नयन्संड गौराबादशाहपुर में बीफार्मा, डीफार्मा के बाद अब एएनएम की भी पढ़ाई शुरू हो गई है। अब क्षेत्र की लड़कियों के लिए एएनएम की पढ़ाई आसान हो गई है। बताते चलें कि निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज, निर्मला देवी बीफार्मा और डीफार्मा की कक्षाएं विगत कई सालों से चल रही हैं।
इस साल कॉलेज प्रशासन ने एएनएम क ी पढ़ाई के लिए सीट पा गया है। कॉलेज के प्रबंधक देवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि रोजगारपरक शिक्षा की व्यवस्था करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि क्षेत्र के अलावा आस-पास जनपदों के छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देकर उन्हें नौकरी मुहैया कराना है। कहा कि बीफार्मा, डीफार्मा और पॉलिटेक्निक की पढ़ाई पूरी करने वाले काफी संख्या में छात्र-छात्राओं को इस संस्था से नौकरी मुहैया कराई जा चुकी है। बड़ी बड़ी कंपनियों को बुलाकर डिग्री धारकों को नौकरी दिलाना संस्था का मुख्य उद्देश्य है।
0 टिप्पणियाँ