वाराणसी। दक्षिण भारतीय फिल्मों की युवा अभिनेत्री श्वेता अवस्थी ने गुरूवार को काशीपुराधिपति के स्वर्णिम दरबार में हाजिरी लगाई। दरबार में दर्शन पूजन के बाद श्वेता ने काशी विश्वनाथ धाम के नव्य और विस्तारित स्वरूप को देख आह्लादित नजर आईँ। उन्होंने धाम की भव्यता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जाना था केदारनाथ आ पहुंची काशी, यह बाबा विश्वनाथ की ही कृपा है कि उन्होंने अपने यहां बुला लिया। विश्वनाथ धाम की भव्यता देख सोचा भी नहीं था कि इतना सुंदर होगा बाबा का धाम। दर्शन.पूजन करने के बाद यहां इतना अधिक मन को शांति मिलती है। उन्होंने बताया कि जल्द ही बनारस में मेरी फिल्म की शूटिंग होने वाली है। अभी शेड्यूल नहीं मिला है।
श्वेता दशहरा पर्व पर काशी प्रवास के लिए आई। दशहरा पर सीधे गंगा आरती में शामिल हुईं। इसके बाद वह बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचीं। भव्य धाम में बाबा विश्वनाथ का दर्शन.पूजन करने के बाद श्वेता ने पूरे परिसर में भ्रमण किया। विश्वनाथ धाम की खूबसूरती देख वह हैरान थी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा के दरबार को इतना अधिक भव्य बना दिया है कि पूरी दुनिया देखने के लिए लालायित है। देश में बाबा धाम की इतना अधिक चर्चा है कि बाबा धाम को देखने मैं भी काशी आ गयी। पहली बार काशी आयी श्वेता यहां के विकास को देखकर काफी प्रसन्न रही। उनका कहना था कि एयरपोर्ट से लेकर शहर तक काफी अच्छा लगा। खासकर घाटों की सुंदरता और भी रमणीय लग रही है। गंगा में बोटिंग के दौरान घाटों की खूबसूरती देखने लायक रही। मन करता है कि काशी बार.बार आऊं। बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद वह बाबा कालभैरव की भी दर्शन.पूजन की। उन्होंने बताया कि उनके दादा काशी कई बार आ चुके है। काशी का नाम काफी सुनी थी इसलिए मैं भी चली आयी। श्वेता ने बताया कि साउथ की तीन फिल्मों में काम कर चुकी है। ’दिलवालाष्’ समेत कई फिल्मों की शूटिंग हो रही है। जल्द ही बनारस में भी मेरी फिल्मों की शूटिंग होगी।
0 टिप्पणियाँ