जौनपुर: विद्यालय का मना 63वां स्थापना दिवस

शाहगंज,जौनपुर। मिर्जा अनवर बेग इंटर कालेज में शनिवार को विद्यालय का 63वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर सचिव मिर्जा अज़फ़र बेग ने विद्यालय के संस्थापक शहीद मिर्जा अनवर बेग के जीवन और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता।
कहा कि उन्होंने शिक्षा की जो अलख जगाई थी हम सब मिलकर उसको आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय की पूर्व प्रबन्धक कहकशां खान, प्रधानाचार्य नौशाद अहमद खान सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मो. अतहर ने किया। अंत में देश में अमन शांति, विकास और उन्नति के लिए प्रार्थना की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ