जौनपुर: प्राथमिक शिक्षक संघ की मासिक बैठक में मांगों पर हुई चर्चा

  • शिक्षकों का शोषण बर्दाश्त नहीं होगाः अनिल यादव
जौनपुर। नवदुर्गा शिव मंदिर नखास के प्रांगण में रविवार को प्राथमिक शिक्षक संघ 1160 की मासिक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता करते हुये प्रादेशिक महामंत्री/जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि शिक्षकों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल हो, शिक्षकों के अन्तरजनपदीय स्थानांतरण में पारस्परिक स्थानांतरण भी जोड़ा जाय, अन्तरजनपदीय स्थानांतरण शीघ्र शुरू किया जाय, शिक्षकों के वेतन से सन् 2014 से बीमा के नाम पर कटौती के पैसों की वापसी हो। बैठक का संचालन जिला मंत्री भानु प्रताप राव ने किया। 
इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सच्चिदानन्द तिवारी, कोषाध्यक्ष कप्तान सिद्धांत, उपाध्यक्षद्वय प्रमोद यादव, बृजेश निगम, प्रादेशिक प्रचार मंत्री संतोष निषाद, बदलापुर अध्यक्ष उमेश चन्द्र मिश्र, बदलापुर मंत्री/प्रदेश उपाश्यक्ष राय साहब यादव, महराजगंज अध्यक्ष उमानाथ यादव, जलालपुर अध्यक्ष योगेश सरोज, शिव बच्चन यादव अध्यक्ष केराकत, विनोद सिद्धार्थ, पूर्व यूटा मंत्री सच्चिदानंद यादव, आशीष यादव, गौरव यादव, दीपक यादव, आलोक यादव, कृष्णन, प्रदीप यादव सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।

दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ जौनपुर के मंत्री पद के प्रत्याशी खालिद खान एडवोकेट
Ad

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Ad


www.chakradoot.com
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ