जौनपुर: वोकल फार लोकल ओडीओपी प्रदर्शनी आयोजित

जौनपुर। स्थानीय कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में वोकल फार लोकल ओडीओपी प्रदर्शनी लगी जिसका उद्घाटन राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने फीता काटकर किया। उद्भव इंटरप्राइजेज के स्टाल पर सांसद सीमा द्विवेदी ने खरीददारी की जहां जिलाधिकारी मनीष वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम सहित तमाम अधिकारी, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। जिलाधिकारी श्री वर्मा ने उद्भव के प्रोडक्ट्स की तारीफ करते हुये कहा कि हम भी इस प्रोडक्ट को उपयोग करते हैं। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Ad



www.chakradoot.com
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ