जौनपुर: भारत विकास परिषद ने किया गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम

जौनपुर। भारत विकास परिषद की जिला इकाई के द्वारा शिक्षक दिवस पर गुरु  शिष्य की परंपरा को कायम रखते हुए गुरु  बंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम बीआरपी इंटर कॉलेज के हॉल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरु आत भारतमाता एव स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प एवं दीप प्रज्वलन के बाद वंदेमातरम गीत से हुआ। 
अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा परिषद द्वारा गुरु  एव शिष्य परम्परा को कायम रखने के लिए प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम किया जाता है। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के  क्षेत्र गौ सेवा प्रमुख बांके लाल यादव ने कहा कि आज के वर्तमान समय गुरु और शिष्य सम्मान का कार्यक्रम परिषद द्वारा करना एक नए संस्कार की शुरु वात है। प्रत्येक शिष्य को अपने गुरु  का सम्मान केवल आज के दिन ही नही हमेशा करना चाहिए। 
बिशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ सुभाष सिंह ने कहा कि प्रत्येक शिक्षक को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए छात्रों को नई राह दिखाना चाहिए जिससे छात्र भविष्य में जब भी मिले वह सम्मान हमेशा बना रहे। विशिष्ट अतिथि संतोष मौर्य कृषि विभाग के जेई ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालय से आये छात्रांे ने अपने गुरु ओं का माल्यार्पण करके चरण किया और गुरु  द्वारा छात्र का अभिनन्दन किया गया। तत्पश्चात परिषद द्वारा छात्र को मोमेन्टो और प्रशस्ति पत्र देकर तथा गुरु  जन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 
इस अवसर प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख अवधेश गिरि पूर्व अध्यक्ष विक्रम गुप्ता,सचिव दिलीप जायसवाल, कोषाध्यक्ष शरद साहू,सतेंद्र अग्रहरि,रमेश श्रीवास्तव, अशुतोष सिंह, राहुल पाडेय, कार्यक्रम संयोजक डॉ सौरभ  रस्तोगी, प्रदीप श्रीवास्तव, ऋषि श्रीवास्तव, संजय अस्थाना प्रभात भाटिया सहित संस्था के तमाम सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख अतुल जायसवाल के किया एव प्रकल्प प्रमुख सुजीत गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ जौनपुर के मंत्री पद के प्रत्याशी खालिद खान एडवोकेट
Ad

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Ad


www.chakradoot.com
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ