मुफ्तीगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय में प्रधानमंत्री जन्मदिन पखवारा के उपलक्ष्य में जनजागरूकता रैली का आयोजन हुआ जिसका मुख्य विषय पॉलीथीन प्रतिबन्ध, स्वच्छता एवं पर्यावरण था। इस मौके पर प्राचार्य डा. जय प्रकाश पाठक ने हरी झण्डी दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया जिसका संचालन मनोज दुबे ने किया।
रैली के माध्यम से समस्त छात्र-छात्राओं ने जनसम्पर्क करते हुये समस्त नागरिकों से पालीथिन का प्रयोग बन्द करने का अनुरोध किया। साथ ही पेड़-पौधा लगाने तथा उनके फायदे के बारे में भी बताया। इस अवसर पर कर्मचारी मंगला प्रसाद यादव, अजय सिंह, मनोज कुमार, प्रेम कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ