जौनपुर: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 5 सितम्बर को

जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) जौनपुर की बैठक 5 सितम्बर को अपरान्ह 2 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव की अध्यक्षता में होगी।
बैठक में माननीय सांसद मछलीशहर बीपी सरोज एवं सांसद राज्यसभा सीमा द्विवेदी सह अध्यक्ष होंगे। उक्त बैठक में जनपद में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित एवं वित्त पोषित समस्त योजनाओं की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने जनपद के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की अद्यावधिक प्रगति रिपोर्ट के साथ ससमय बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। बैठक में अनुपस्थित होने पर सम्बन्धित अधिकारी व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे।

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Ad


www.chakradoot.com
Ad

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ