जौनपुर: उद्यमियों संग डीएम की बैठक 27 सितम्बर को

जौनपुर। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने अवगत कराया कि 27 सितम्बर को अपरान्ह 12.30 बजे जिलाधिकारी मनीष वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला/सीडा उद्योग सहित व्यापार एवं श्रम बन्धु, बैंकर्स, व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक आहूत की गयी है।

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Ad



www.chakradoot.com
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ