वाराणसी। अमरा खैरा नट बस्ती में रविवार को बृहस्पति फाउंडेशन द्वारा मिशन प्राइमरी एजुकेशन के तहत पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान बच्चों को कापी, किताबें, पेन, पेंसिल सहित पढ़ने की सामग्री वितरित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि जय भारत मंच के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा व विशिष्ट अतिथि अभिषेक सिंह व शशि प्रजापति रहे। पठन-पाठन सामग्री पाकर बच्चों के खिले चेहरे तथा निरंतर पढ़ाई करने का वादा किया। संस्थान समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद् के उदेश्य से अनवरत लोगों की सेवा में लगा है। आगे भी यह सिलसिला चलता रहेगा।
इस मौके पर बृहस्पति फाउंडेशन से अमित प्रजापति, अभिषेक सिंह, अमित यादव, निखिल यादव, रजत विश्वकर्मा, संस्कृति, आशा पांडे, सोनाली प्रजापति, रोहित सोनी, दुर्गेश ठक्कर, यादवेंद्र, श्वेता पांडे, आराधना, सोनाली पांडे, आदि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ