जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) विकासखण्ड के समस्त ग्राम पंचायत सचिव एवं ऑपरेटर को आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतो के निस्तारण के दौरान स्थलीय सत्यापन करते हुए शिकायतकर्ता से वार्ता की जाए और उन्हें संतुष्ट किया जाए। ई-डिस्टिक मैनेजर प्रतीक उपाध्याय ने सभी को आईजीआरएस से सम्बंधित बारीकियों को विस्तार से बताया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई सीलम तेजा, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ