जफराबाद,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहल्ला नासही स्थित मदरसा एमएच हुसैनिया के बच्चों ने गत 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाली थी। जिसमें झांकी का भी दृश्य दशर््ााया गया था। झांकी ने लोगों को इतना आकर्षित किया कि सोमवार को मदरसे के छात्रों को समाजसेवी संदीप कुमार सेठ ने अपने हाथों से पुरस्कृत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारा तिरंगा आन बान शान है उसी तरह से हमारे देश के बच्चे भी आन बान शान हैं क्योंकि यही कल के सेनानायक होंगे जो देश की रक्षा कर सकेंगे और अपने झंडे को कभी झुकने नहीं देगे।
वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विशाल तिरंगा यात्रा में सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। जिसमें अरीजा आब्दी ने रानी लक्ष्मीबाई का किरदार घोड़े पर सवार होकर निभाया था, शहीदे आजम सरदार भगत सिंह का लकी गिरी ने, भारत माता का तनु यादव ने और यहिया अंसारी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू का रूप धारण कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया था। बच्चों की प्रतिभा से प्रभावित होकर सभी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया।
स्कूल प्रबंधक ने अपने अध्यापकों और प्रधानाचार्य की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जिस तरह से कर्नल एक होता है लेकिन लड़ते तो सैनिक ही हैं ठीक उसी तरह से स्कूल के सैनिक हमारे अध्यापक व अध्यापिकाएं हैं। अंत में सभी आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर संदीप कुमार सेठ, मनीष निगम, विकास यादव, डॉक्टर एहतेशाम अंसारी, रश्मिता सिंह, रु पेश शरद, संदीप कुमार, जितेंद्र, दिवाकर, नायमा, रूबी, सोनम, यासमीन, आफरीन, पूनम, सपना, अजय आदि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ