-छात्रों के लिए आयोजित हुई मोटिवेशनल कार्यशाला
जौनपुर। जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना और कठिन परिश्रम करना ज़रूरी है। हमें असफलता से निराश नहीं होना चाहिए उपरोक्त बातें जिले के कुलनामऊ स्थित एक स्कूल परिसर में छात्रों के लिए आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए मोटिवेशनल स्पीकर, ट्रेनर एंड लाइफ़ कोच डॉ. मोहम्मद मुज़म्मिल ने कही।
उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने लक्ष्य को लेकर सतत प्रयत्तिशील रहना चाहिए और समय के साथ साथ हमें अपनी शिक्षा तकनीक में भी बदलाव लाना होगा और इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को क़ामयाब होने के बहुत से मूल मंत्र दिए।
इस कार्यशाला में मुख्य रूप से प्रिंसिपल मोनिका सिंह, वाइस प्रिंसिपल गरिमा सिंह और अध्यापक विशाल सेठ, वसीम खान, शकील अहमद और अन्य उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ