जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रवेश परीक्षाएं सोमवार से प्रारंभ हो गई हैं। परीक्षा के पहले दिन बीएससी जीव विज्ञान में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में लगभग 2000 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया परीक्षा प्रातः 9:00 से 11:00 तक चली। इस दौरान प्राचार्य डॉ. आलोक कुमार सिंह ने सभी कक्षों का चक्रमण कर परीक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए सुचिता पूर्ण परीक्षा के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने छात्रों को बताया कि 2 घंटे की परीक्षा में छात्रों से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। गलत उत्तर पर ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं है। परीक्षार्थी को जिस प्रश्न का सही उत्तर आता हो उसको ओएमआर शीट पर अंकित करे। अपने साथ केवल काली बाल पॉइंट पेन और पारदर्शी पाउच ही ले आएं। मोबाइल और स्मार्ट वॉच पहन कर आना परीक्षा में पूर्णतया वर्जित है। इस दौरान प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य चीफ प्रॉक्टर प्रो. राजीव रतन सिंह के निर्देशन में मुख्य द्वार से लेकर परीक्षा कक्ष के अंदर तक सघन तलाशी में लगे रहे।
.jpg)
.jpg)
.jpg)

0 टिप्पणियाँ