अभिनेत्री काजोल वेब सीरीज की दुनिया में रखने जा रही हैं कदम- Chakradoot

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। वह ‘ओवर-द-टॉप’ (ओटीटी) मंच ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ की एक वेब सीरीज में नजर आएंगी। इससे पहले, काजोल ने ‘नेटफ्लिक्स’ की फिल्म ‘त्रिभंगा’ के साथ 2021 में ओटीटी मंच पर अपनी नई पारी की शुरुआत की थी। 
‘डिज्नी+हॉटस्टार’ की ओर से जारी बयान के अनुसार, अभिनेत्री (47) ने कहा कि एक नए स्वरूप में काम करना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन मुझे चुनौतियों का सामना करना पसंद है।
काजोल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में जल्द किसी सीरीज में नजर आने के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था मैं जल्द किसी ओटीटी शो पर काम शुरू करूंगी। यह एक महिला और उसके सफर की कहानी है।

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ