- जिले की दस सांस्कृतिक मंडली ने किया प्रतिभाग
जौनपुर। प्रमुख सचिव उप्र शासन संस्कृति अनुभाग लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अन्तर्गत जनपद स्तर पर ''सांस्कृतिक प्रतिभा खोज'' का आयोजन गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित सामुदायिक भवन में जिला सूचना अधिकारी के देख-रेख में किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन जनपद के लगभग 10 मण्डली/दलों द्वारा विभिन्न विधाओं पर प्रतिभाग करते हुए उत्कृष्ट प्रदशर््ान कर ए/बी/सी श्रेणी निर्णायक मण्डल द्वारा दिया गया।
जनपद स्तरीय सांस्कृतिक प्रतिभा खोज आयोजन के निर्णायक मण्डल सांस्कृतिक प्रतिभा खोज, सदस्य - सुबाब विशोई संगीत विभागाध्यक्ष, टीडी डिग्री कालेज, श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव, अध्यापिका, उच्च प्राथमिक विद्यालय, खेतासराय, कला (प्रभाकर), नेरन्द्र पाठक टीडी कालेज संगीत विभाग की उपस्थिति में किया गया।
उपस्थित कलाकारों में लोकगीत व भजन में अवनीश तिवारी, गुलाब राही, सपला शर्मा, संगीता बिंन्द व गुरैनी जूनियर हाईस्कूल शाहगंज के बच्चे वन्दना, गरिमा, हेमा, अर्चिता, नेहा, छाया, अनुष्का, अन्जलि, रेशमा, अशिंका, सुधा, नीलम, अन्जलि, श्रद्धा, खुशी महक, खूशबू, श्याम प्रिया, पलक सोनम, सलोनी के द्वारा अपनी प्रस्तुती दी गयी। अन्त में जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और सभी उपस्थित कलाकरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी कलाकारो द्वारा बेहतर ढंग से प्रस्तुति की गयी है।
उन्होंने निर्णायक मण्डल के सभी सदस्यों, उपस्थित कलाकारों एवं मीडिया बन्धुओं को धन्यवाद देते हुए हदृय से आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में जिला सूचना कार्यालय के अवनीश यादव, सुमित सिंह, अतुल शुक्ला, शशिकान्त यादव, पवन कुमार का सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ